“एक जिला, एक उत्पाद” की बात करने वाली भाजपा सरकार ने “हर जिला, जमकर अपराध” वाला मॉडल किया लांच: अखिलेश

हर जिला जमकर अपराध

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यस्‍था, बेरोजगारी, लाठीचार्ज व जेईई और नीट की परीक्षा के मुद्दे को लेकर शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि “एक जिला, एक उत्पाद” की बात करने वाली भाजपा सरकार ने “हर जिला, जमकर अपराध” वाला नया मॉडल लांच कर दिया है।

अखिलेश आज सपा मुख्‍यालय पर अपनी पार्टी की युवा विंग के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिसमें सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, शांतिपूर्ण अहिसंक विरोध पर बर्बर लाठीचार्ज, न्याय के लिए आवाज उठाते युवाओं की गिरफ्तारी और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की भाजपा सरकार का कृत्य अमानवीय और अलोकतांत्रिक हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है। क्रयशक्ति घटने से बाजार में मंदी है। किसान, नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। लोगों की नौकरियां छूट गई है। आने वाले दिन और संकट के हो सकते हैं। पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।

यह भी पढ़ें- NEET व JEE की परीक्षा स्थगित करने कि मांग कर रहे सपाईयों पर राजभवन के पास लाठीचार्ज

प्रदेश में अराजकता के हालात हैं। लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रही है। अपराधियों को कानून का खौफ नहीं है। भाजपा सरकार ‘एक जिला, एक उत्पाद‘ को बढ़ावा देने की बात कहती है, लेकिन हकीकत में ‘हर जिला, जमकर अपराध‘ का उसने नया मॉडल लांच कर दिया है।

भाजपा सरकार से जेईई-नीट से जुड़े सवाल पूछे

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का शिक्षा, शिक्षकों और शिक्षार्थियों के प्रति दृष्टिकोण मानवीयता से रहित है। जेईई और नीट की परीक्षाएं विरोध के बावजूद कराने पर आमादा भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से शिक्षण संस्थाएं खुलेंगी? कब चयन प्रक्रिया पूरी होगी, कब से कक्षाएं शुरू होंगी? उन्होंने राजभवन पर पार्टी के युवा संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की।

सपा में नहीं हो सकती गलत इंसान के लिए कोई जगह

साथ ही अपने पदाधिकारियों को चेताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सपा में किसी भी गलत आदमी के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है, पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता को अवसर और सम्मान मिलेगा। युवाओं का आव्हान किया कि वे साल 2022 में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बाइस में बाइसिकल का लक्ष्य बनाकर अभी से बूथस्तर तक मजबूती से समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें- सपा का पलटवार, “अभिषेक मिश्रा बोले, लखनऊ से नोएडा तक मौजूद है प्रमाण, सत्‍ता में रहने पर मायावती लगवातीं हैं किसकी मूर्तियां

बैठक में सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल  यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा समेत अन्‍य नेता मौजूद थे।