रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी ने ही CM आवास के पास मां व भाई की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मां भाई की हत्या
छानबीन के लिए घटनास्थल पर डीजीपी भी पहुंचें।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन गौतमपल्‍ली इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े रेलवे के वरिष्‍ठ अफसर की पत्‍नी व बेटे कि गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी है। सीएम आवास के पास रेलवे अफसर के बंगले में हुई इस दुस्‍साहिसक वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्‍थी व लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर सुजीत कुमार पांडेय समेत पुलिस के तमाम अफसर, डॉग स्‍कावॉएड व फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की।

वहीं करीब चार घंटें की छानबीन के बाद पुलिस कमिश्‍नर सुजीत कुमार पांडेय ने मीडिया के सामने शनिवार शाम खुलासा किया है कि रेलवे अफसर की पत्‍नी व बेटे की हत्‍या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ही नाबालिग बेटी ने गोली मारकर की थी।

कमिश्‍नर के अनुसार बेटी ने शुरूआती पूछताछ के बाद अपने कमरे से घटना में इस्‍तेमाल किया गया असलहा भी बरामद करा दिया है। बेटी ने बताया है कि आज उसने अपने हाथ को भी ब्‍लेड से काटा था, बैंडेड हटाने पर उसके दाहिने हाथ पर काटे जाने के निशान मिलें हैं। पुलिस जांच-पड़ताल के बेटी को बाल संप्रेषण गृह भेजा जाएगा। फिलहाल आरोपित किशोरी डिप्रेशन में है, हत्‍या और डिप्रेशन की वजहें पता की जा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्‍त को घर ले जाकर पिलाई शराब फिर चाकू से गोदकर मार डाला, पकड़े जाने पर युवक ने बताई ये वजह

बताया जा रहा है कि इंडियन रेलवे सर्विसेज के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार रेल मंत्रालय में एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्टर हैं। वह लखनऊ में सीनियर डीओएम भी रह चुके हैं, आज आरडी वाजपेई का जन्‍मदिन भी है।वर्तमान में उनकी तैनाती दिल्‍ली में है, जबकि उनकी पत्‍नी मालती (48) गौतमपल्‍ली के विवेकानंद मार्ग स्थित बंगले में बेटे शरद (20) व बेटी के साथ रह रही थी।

यह भी पढ़ें- अकेले नहीं, नौकर के साथ मिलकर मां ने की थी विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्‍या, कबूला जुर्म

आज अपरान्‍ह करीब चार बजे नौकर ने मां व बेटे का शव एक कमरे में देखा तो पुलिस को सूचना दी। दोनों की हत्‍या गोली माकर की गयी थी, जबकि कमरे में सामान भी अस्‍त-व्‍यस्‍त था। समझा जा रहा है कि हत्‍या से पहले मां-बेटे का हत्‍यारे के साथ संघर्ष हुआ होगा। वहीं पुलिस को मौके से रेलवे अधिकारी की बेटी भी मिली है। मां-भाई की हत्‍या से सदमेे में गयी बेटी को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पूछताछ के बाद बेटी ने मां व भाई की हत्‍या करने कि बात कबूल करने के साथ ही घर से पिस्‍टल भी बरामद करा दिया है।

डिस्क्वालीफाइड वुमेन लिख मारी गोली

पुलिस से मिली जानकारी में यह भी पता चला है कि किशोरी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। लड़की लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा थी। उसके कमरे से पिस्टल मिली है। यह भी पता चला है कि लड़की ने अपने कमरे के बाथरूम में शीशे पर ‘डिस्क्वालीफाइड वुमेन’ लिख उस पर भी गोली मारी थी। इससे माना जा रहा है कि लड़की किसी बात को लेकर अवसाद में थी।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि किशोरी निशानेबाज भी है और उसने आज कुल पांच गोलियां चलाईं थीं। जिसमें एक भाई व दो मां को लगीं, जबकि दो गोलियां उसने शीशे पर मारी थी।

मां भाई की हत्या
डबल मर्डर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग पति-पत्‍नी व गार्ड की निर्मम हत्‍या से दहला निगोहां

वहीं खुलासे से पहले कमिश्‍नर सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आर.डी. वाजपेई के घर से उनकी पत्‍नी और बेटे के शव मिले हैं। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया यह लूट नहीं लगती। साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं। उसके अलावा क्राइम टीम और फोरेंसिक यूनिट भी घटना की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तमाम बिन्‍दुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्‍‍‍नर के अनुसार मालती की बेटी बदहवास हालत में है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेटर भेजा गया है। नौकरों से पूछताछ करके घटनाक्रम का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- रेप पीड़िताओं को न्‍याय दिलाने के लिए दिल्‍ली से लखनऊ आई युवती ने सीएम आवास के बाहर किया प्रदर्शन