बुजुर्ग पति-पत्‍नी व गार्ड की निर्मम हत्‍या से दहला निगोहां

दहला निगोहां
बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी में हत्‍यारों का आतंक एक बार फिर सर उठाने लगा है। निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हत्‍यारों ने घर में ही बुजुर्ग पति-पत्‍नी को मार डाला। जबकि घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बाइक के एक शोरूम के गार्ड को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। एक ही गांव में तीन लोगों की निर्ममता से की गयी हत्‍या का पता चलते ही पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं तीन सनसनीखेज हत्‍याओं से ग्रामीणों में दहशत व पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्‍याप्‍त है।

निगोहां पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या देर रात की गई है। मृतक राम सनेही साहू (75) और उनकी पत्‍नी राम जानकी (70) मूलरूप से राती गांव के रहने वाले थे। दंपत्ति करीब आठ साल से हाइवे किनारे स्थित उदयपुर गांव में मकान बनवाकर रह रहे थे। बुधवार रात बदमाशों ने उनकी गला रेत व सिर पर वारकर हत्या कर दी। उनका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा था। दोपहर में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि घटनास्‍थल से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक दूसरी हत्‍या की सूचना ने उसके होश उड़ा दिए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: होटल के कमरें में प्रेमी ने कांटे से गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्‍या कर खुद भी दी जान, कुछ घंटे पहले ही पिता ने युवक पर दर्ज कराई थी FIR

मौके पर पहुंची पुलिस को बंद पड़े बाइक शोरूम के गार्ड शत्रुघन लाल का खून से लथपथ तीन से चार दिन पुराना शव पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार गार्ड की हत्‍या भी गला रेतकर की गयी थी, हालांकि कुछ लोग सिर कूंचे जाने की भी बात कह रहे थे।

गांववालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगोहां थाने से बुजुर्ग दंपत्ति के घर की दूरी करीब पांच सौ मीटर है। थाना और मकान दोनो ही हाईवे पर होने के बावजूद बदमाश आराम से घटना को अंजाम देने के बाद निकल गए, ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पुलिस अगर गश्‍त करती तो ऐसी वारदात नहीं होती।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग ने कुल्‍हाड़ी से वारकर छोटे भाई को मार डाला, फिर पुलिस बुलवाकर बतायी हत्‍या की वजह

आइजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया को बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि दंपति की हत्या पत्थर से सिर कूचकर की गई है। शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है। दंपति और निजी चौकीदार की मौत का आपस में कोई कनेक्शन नहीं मिला है। कई बिंदुओं पर मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।