गर्भवती की फंदे से लटकती मिली लाश, हत्‍या का आरोप लगा मायकेवालों ने किया हंगामा

गर्भवती
विवाहिता की फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। निगोहां इलाके के मस्‍तीपुर गांव में आज दोपहर 23 वर्षीय गर्भवती की घर में फंदे से लटकती हुई लाश मिली। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायकेवालों ने दहेज हत्‍या का आरोप लगाते हुए हाइवे पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद लोगों को सड़क से हटाकर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा। विवाहिता की आठ महीना पहले ही शादी हुई थी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उतरांवा के भोलाखेडा गांव की रहने वाली शिवपति के बेटी गुडि़या का विवाह पिछले साल 24 नवम्बर को मस्तीपुर गांव के रेलवे कर्मचारी सन्तराम के बेटे विक्रम सिंह के साथ हुआ था। शिवमति के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही गुडि़या को आए दिन ससुरालवाले दहेज के लिए बात-बात पर प्रताडि़त कर रहे थे। इन सबसे मन नहीं भरा तो आज उनकी छह माह की गर्भवती बेटी को दहेज लोभियों ने मारकर लटका दिया।

यह भी पढ़ें- हैवानियत: दो माह के बच्‍चे की मां को दहेज लोभियों ने मार डाला, साल भर पहले हुई थी शादी

वहीं सास बृजरानी की माने तो आज सुबह संतराम ड्यूटी पर तो एलएलबी की पढ़ाई कर रहा विक्रम सिंह परीक्षा देने जिले से बाहर गया था। जबकि छोटा बेटा किसी काम से नगराम और वह खुद खेत गयी थी। दोपहर करीब एक बजे वह लौटी तो कमरे में दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से गुडि़या की लाश लटक रही थी।

इसके बाद उन्‍होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मायके पक्ष के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने विवाहिता की हत्‍या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बात बढ़ती देख मौके पर मौजूद विवाहिता की सास और देवर भाग निकला। मायकेवाले पति समेत सास, श्‍वसुर व देवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने के साथ ही हाइवे जाम करने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में पति-पत्‍नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी

सूचना पाकर पहुंची निगोंहा के साथ मोहनलालगंज पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से  हटाया। विवाहिता के भाई बृजेश की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने पति विक्रम सिंह समेत श्‍वसुर संतराम, सास बृजरानी, व देवर उधम सिंह के खिलाफ दहेज हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया है।

निगोहां थानाध्यक्ष चैम्पियन लाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, मौत का वास्‍तविक कारण पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज