संदिग्‍ध हाल में पति-पत्‍नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी

सुसाइड नोट
मंजीत और सीमा। फाइल-फोटो

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। हुसैनगंज इलाके के नई बस्‍ती (मुरार अली लेन) में आज सुबह घर में पति-पत्‍नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। एक कमरे में युवक की लाश जहां फंदे के सहारे लटक रही थी, वहीं पत्‍नी का शव बिस्‍तर पर पड़ा था। परिजनों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्‍टया मामले को दंपत्ति के सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस दूसरे बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

हुसैनगंज पुलिस के अनुसार बाराबंकी के टिकैत नगर निवासी मंसा राम की बेटी सीमा सिंह,(20) की शादी बीते एक फरवरी को नई बस्‍ती निवासी भगवती प्रसाद के बेटे मंजीत सिंह(23) से हुई थी। आज सुबह काफी देर बाद भी पति-पत्‍नी के कमरे से नहीं निकलने पर मंजीत की मां रमना देवी दोनों को जगाने कमरे में पहुंची तो अंदर का नजारा देख उनकी रूह कांप गई।

यह भी पढ़े- एड्स से परेशान पति-पत्‍नी ने फांसी लगाकर दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी

मंजीत की लाश दुपट्टे के फंदे के सहारे छत के एंगल से लटक रही थी, जबकि सीमा का शव बिस्‍तर पर पड़ा था। घर में एक साथ दो-दो मौत देख परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस को घरवालों ने बताया कि पति-पत्‍नी में किसी बात को लेकर विवाद नहीं था। दोनों ने कभी कोई दिक्‍कत भी नहीं बताई थी। पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अब उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

पति-पत्नीे की मिली लाश
मौत के राज से पर्दा हटाने के लिए नव दंपत्ति के कमरे को खंगालती पुलिस।

सीमा की मौत ने खड़े किए सवाल

एसएसआई हुसैनगंज सुरेश शुक्‍ला ने बताया कि परिजन जहां पति-पत्‍नी के बीच किसी विवाद और दिक्‍कत के नहीं होने की जानकारी दे रहे हैं। वहीं सीमा की लाश को भी बिस्‍तर पर मिलने की बात बताई है। सीमा के शव पर कोई जाहिरा निशान या चोट नहीं होने से मामला उलझता नजर आ रहा है।

युवती के गले पर अगर फंदे का निशान होता तो एक बार समझा जा सकता था कि युवती के किसी वजह से जान देने के बाद युवक ने भी मौत को गले लगाया होगा। कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सीमा के मायकेवालों व पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के आने पर पुलिस को कई सवालों के जवाब मिलने की उम्‍मीद है।

पिता है माली, मंजीत करता था मोबाइल रिपेयरिंग

चार भाई बहनों में सबसे बड़ा मंजीत नाका इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। वहीं उसके पिता भगवती प्रसाद आलमबाग स्थित राजकीय उद्यान में माली है। पहले वह राजभवन में माली का काम करते थे।

यह भी पढ़े- पिता को मैसेज के बाद सिपाही ने पत्‍नी की हत्‍या कर खुद भी लगाया मौत को गले

एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल कुछ कहना जल्‍दबाजी होगी। पुलिस अपनी जांच कर रही है। सीमा के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर भी कुछ जानकारी मिल सकती है। युवक के परिजनों की स्थिति भी अभी ऐसी नहीं है कि उनसे बहुत पूछताछ की जा सके।