आरयू ब्यूरो
लखनऊ। प्रीति नगर में बीती रात एड्स परेशान पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों ने दोनें के शव को पंखे से लटकता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मडि़यांव पुलिस ने लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
युवक-युवती की दो साल पहले ही शादी हुई थी। इंस्पेक्टर मडि़यांव नागेश मिश्रा के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। समझा जा रहा है कि समाज के नजरिए बीमारी की दहशत और तकलीफ से परेशान होकर दंपत्ति ने एक साथ ही दुनिया छोड़ने का फैसला लिया होगा। पुलिस घटना के अन्य बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि प्रीति नगर निवासी खादी ग्रामोद्योग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी के बेटे का दो साल पहले विवाह हुआ था। युवक दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि पत्नी दस माह के बेटे को लेकर सास श्वसुर के पास ही प्रीति नगर में रहती थी।
इसी बीच बेटे को एचआईवी पॉजिटिव होने की बात का पता चलते ही, पिता ने इलाज के लिए वापस घर बुला लिया था। करीब दो माह से वह परिजनों के साथ ही रहने के अलावा छोटे-मोटे काम कर घर का खर्च चला रहा था।
हाल ही में पत्नी को भी एचआईवी पॉजिटिव होने की बता चली थी पता
एसपी ट्रांस गोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि दिक्कत होने पर हाल ही में पत्नी की जांच हुई तो उसे भी एड्स होने का पता चला। जिसके बाद से ही दंपत्ति और भी ज्यादा परेशान रहने लगे थे।
आज सुबह दोनों को कमरे से नहीं निकलता देख घरवाले जगाने पहुंचे तो अंदर पंखे के सहारे एक ही दुपट्टे से दंपत्ति की लाश लटक रही थी। दिल दहला देने वाला मंजर देख परिजनों में कोहराम मच गया।
बुढ़ापे का सहारा चले जाने पर वृद्ध मां-बाप के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह बस एक ही बात कह रहे थे इतने अरमानों से बेटे की शादी की थी, कभी सोचा भी नहीं था कि सबकुछ इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा।