Video: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर से टकराकर पलटी वॉल्वो बस, दो मासूमों समेत पांच की मौत, 30 घायल

वॉल्वो बस
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/उन्‍नाव। शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्‍प्रेस वे एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। दिल्‍ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार वॉल्‍वो बस ओवरटेक करने के चक्‍कर में ट्रैक्‍टर को टक्‍कर मारने के बाद पलट गयी। इस हादसे में दो मासूमों समेंत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची उन्‍नाव पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को उन्‍नाव व लखनऊ के अस्‍पतालों में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार वॉल्वो बस (यूपी 83 बीटी 4106) गुरुग्राम दिल्‍ली से 80 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही थी। सुबह बस के बांगरमऊ कोतवाली के जसरापुर गांव के पास पहुंचने पर बस चालक ने तरबूज लदे एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। हालांकि वो सफल नहीं हो सका और तेज रफ्तार बस ट्रॉली को टक्‍कर मारते हुए पलट गयी। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों व राहगीरों ने बस में दबे यात्रियों को निकालने की कोशिश करने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्‍कर, किशोर समेत तीन की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बस से निकालकर बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 23 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। जिसके बाद जिला अस्‍पताल से बेहद गंभीर हालत में सात घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल में घायलों के इलाज का इंतजाम देखने जिलाधिकारी व एसपी भी अपने मातहतों के साथ पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई टूरिस्‍ट बस, बाप-बेटी सहित सात की मौत, 34 घायल

वहीं हादसे में बस के साथ ही एक्‍सप्रेस वे पर ट्रैक्‍टर ट्रॉली के भी पलट जाने से लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को हटवाने के बाद जाम समाप्‍त कराया। हादसे में जान गंवाने वालों में से एक मासूम समेत दो अन्‍य की पहचान मधुबनी निवासी के रूप में हुई है। वहीं एक अन्‍य मासूम व किशोर की शिनाख्‍त नहीं हो सकी थी। पुलिस उनके परिजनों के बारे में पता लगा रही है। समझा जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होकर भर्ती लोगों के साथ ये मासूम व किशोर सफर कर रहें होंगे।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, आठ की मौत, 30 घायल