आरयू वेब टीम। ग्रेटर नोएड में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस के ट्रक से टक्कर के चलते आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में करीब दर्जन भर लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि आगरा से यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस नोएडा जा रही थी। तभी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना स्थित करोली गांव के पास वो एक ट्रक से टकरा गयी। रफ्तार तेज होने की वजह से टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की बस के परखच्चे उड़ गए। जबकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी।
आसपास के लोगों और राहगीरों ने घायलों की सहायता करने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के हुए इस हादसे की सूचना पाकर रबूपुरा के अलावा अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। घायलों को जेवर के अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर रॉंग साइड से आ रही ट्रक में घुसी कारें, मासूमों समेत परिवार के छह लोगों की मौत, तीन अन्य घायल, देखें वीडियो
पुलिस का कहना था कि ट्रक खड़ी थी और अंधेरा होने के चलते बस चालक उसे नहीं देख पाया होगा। जिसके चलते हादसा हो गया। यात्रियों के साथ बस चालक की मौत हो गयी है, जबकि बस और ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
यमुना एक्सप्रेस-वे के हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक
दूसरी ओर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। आगे उन्होंने ये भी लिखा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें- कोहरे के बीच हुए सड़क हादसे में वर्ल्ड चैंपियन समेत पांच प्लेयर की मौत
आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 29, 2019