जेब से पैसा निकालने पर भाई ने दोस्‍त के साथ मिलकर छोटे भाई को मार डाला, बहन ने दोनों को कराया गिरफ्तार

रिश्‍तों को तार-तार
पुलिस की गिरफ्तर में दोनों आरोपित।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाजारखाला के ऐशबाग करेहटा में रविवार को रिश्‍तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दोस्‍त के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई को पीटकर-पीटकर इसलिए मार डाला, क्‍योंकि छोटे भाई ने उसके जेब से पैसे निकाल लिए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित बड़े भाई व उसके दोस्‍त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर हर कोई हैरान है।

बताया जा रहा है कि करेहटा में दीपू साहू (36) अपने सौतेले बड़े भाई पंकज साहू व बूढ़ी मां के साथ रहता था, जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बीती रात दोनों भाईयों में विवाद होने पर पंकज ने दीपू की मोहल्‍ले में ही रहने वाले अपने दोस्‍त गोपाल कश्‍यप के साथ मिल जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दीपू के जमीन पर गिरने पर पंकज ने उसका गला दबा दिया। दीपू की मौत के बाद दोनों वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: मकान के लालच में भाई ने बेटे के साथ मिलकर की थी बहनों की हत्‍या

दूसरी ओर आज आसपास के लोगों से दीपू की पिटाई की सूचना पाकर पीजीआइ के हरिहरपुर गांव निवासी दीपू की सगी बहन पुष्‍पा साहू अपने ससुराल से मायके पहुंची तो वहां दीपू का शव देख रोना-पीटना मच गया। आसपास के लोगों ने उसे बताया कि देर रात दोनों भाईयों के बीच झगड़ा होने की आवाज घर से आती हुई उन लोगों ने सुनी थी। हालांकि उनको उम्‍मीद नहीं थी कि पंकज अपने छोटे भाई की ही जान ले लेगा।

घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची बाजारखाला पुलिस छानबीन के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुष्‍पा की तहरीर पर सौतेल भाई पंकज व उसके दोस्‍त गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच घटना से आक्रोशित आसपास के लोगों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पीटने के साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए बाजारखाला क्षेत्र से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया

इंस्‍पेक्‍टर बाजारखाला ने बताया कि पंकज व दीपू की शादी नहीं हुई थी। अधिक उम्र हो जाने के चलते घर में रह रही मां की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक के बहन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंकज ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि शनिवार को दीपू ने उसके जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसी बात को लेकर देर रात उन लोगों में झगड़ा हो गया था। जिसमें दीपू की जान चली गयी।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्‍नी ने पति के दोस्‍त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्‍या