शॉर्टसर्किट से लगी घर में आग, तीन महिला व बच्चों को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ की टिकैटराय एलडीए कॉलोनी में शनिवार को एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग भयावह हो गई। जिससे कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं भर गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। वहीं आग से घर में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया। फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना के संबंध में एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि टिकैत राय एलडीए कालोनी स्थित दशरथ मिश्रा के तीन मंजिला मकान है। पहले तल पर सीढ़ी के नीचे रखे सामान के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जो देखते ही देखते विकराल हो गई। सीढ़ी के पास से आग की लपट निकल रही थी। सीढ़ी के पास आग होने के चलते दूसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार फंसा था। आग लगने की सूचना पर दो दमकल मौके पर गई। जिसने दो टीमें बनाकर राहत कार्य शुरू किया।

एक टीम ने फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए दो मासूम समेत पांच लोगों को छत से सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा। वहीं दूसरी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग पहली मंजिल पर जीने के नीचे रखे कबाड़ के पास हुए शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- यूपी: टेंट कारोबारी के मकान में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत, कई ने छत से कूद बचाई जान

एसएफओ ने बताया कि आग देख घरवालों ने जीने के रास्ते भागने का प्रयास किया, लेकिन लपट तेज होने से नीचे नहीं उतर सके। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे माधुरी मिश्रा (65), निधि (34), शिवानी (32), आध्या (02) और अभय (01) को सही सलामत नीचे उतार लिया। समय से आग बुझने से बड़ा नुकसान होने से बच गए। लखनऊ पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- PGI में फुटपाथ पर लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें खाक, धमाके से सहमे राहगीर, 15 बकरे भी जले