यूपी: टेंट कारोबारी के मकान में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत, कई ने छत से कूद बचाई जान

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में सोमवार को टेंट की एक दुकान में आग गई। जिसके बाद आग की लपटों को देख चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। दुकान के बाद इमारत के ऊपरी हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने छत से कूदकर जान बचाई।

घटना की सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश की गयी। इस दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर आठ लोग फंसे हुए थे। घर के पीछे की दीवार तोड़ने के बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें रेस्क्यू किया गया। करीब सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने की घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी की है, यहां पर टेंट व्यवसाई सतीश ने अपने चार मंजिला मकान में नीचे टेंट की दुकान खोल रखी है। जिसमें आज अचानक आग लग गयी, देखते ही देखते आग भयावह हो गई, जिसनें इमारत के ऊपर की मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस दौरान पहली और दूसरी मंजिल पर फंसी दो महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर, दोनों की आग से झुलसने और धुएं से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। महिलाओं की पहचान 32 साल की ममता और 64 साल की भरतो देवी के रूप में हुई है। जबकि बाकी सदस्यों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि इस दौरान लोगों को कूदने के चलते भी चोटें आयीं हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे थे।

यह भी पढ़ें- KGMU की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग लगने से दो महिलाएं झुलस गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- घर में लगी आग में जलकर मां व चार बच्चियों समेत परिवार के सात सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, कुशीनगर में हुआ बड़ा हादसा, समय से नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड