स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या पर DGP ओपी सिंह ने कहा, 12 घंटे में किया जाएगा खुलासा

प्रदेश का मुखिया
डीजीपी ओपी सिंह। ( फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी व बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्‍या को लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को दावा किया है कि 12 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए आज  डीजीपी ने कहा कि हमें कुछ पुराने विवाद का पता चला है। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है। ओपी सिंह ने कहा कि इसके लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं जो अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

डीजीपी ने बताया कि सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हमें विश्‍वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। साथ ही मौके पर पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है।

वहीं आज केजीएमयू की मॉच्‍युरी में डॉक्‍टरों की टीम ने सुरेंद्र सिंह के शव का पोस्‍टमॉर्टम किया। इस दौरान पोस्‍टमॉर्टम हाउस के बाहर भाजपा के तमाम नेता व बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। दोपहर में पोस्‍टमॉर्टम होने के बाद परिजन शव लेकर अमेठी चले गए।

यह भी पढ़ें-  स्मृति ईरानी के जीत का जश्‍न मना रहे करीबी की हत्या, बेटे ने लगाएं ये आरोप

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी की जीत का जश्‍न मनाकर घर लौटे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन सुरेंद्र सिंह को ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र सिंह की हत्या पर बीजेपी के अमेठी लोक सभा के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस की हताशा और घटना के हालात को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

राजेश ने कहा कि चुनाव के बाद से कांग्रेस में हताशा है इसलिए घटना की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के राजनीतिक हत्या होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सभी पहलू पर जांच हो रही है। सिंह पूर्व प्रधान रहे हैं लिहाजा यह पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है। लोकसभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण में सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा में रहे थे। उन्हें स्मृति ईरानी का करीबी माना जाता था।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहते हुए नहीं किया कोई काम: स्‍मृति ईरानी

वहीं इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दुख जताते हुए कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ता की मौत से बहुत दुख हुआ है। हत्यारा जो भी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- अमेठी में डिजिटल विलेज का शुभारंभ कर स्मृति ने कसा राहुल पर तंज, यहां के सांसद नहीं लेते लोगों की सुध