लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय ने संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकता

सुजीत पांडेय
मीडिया से बात करते पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्‍नर प्रणाली लागू होने के बाद बुधवार को पहले पुलिस कमिश्‍नर सुजीत कुमार पांडेय ने कार्यभार ग्रहण किया। पहले दिन पुलिस ऑफिस पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सुजीत पांडेय मीडिया से रू-ब-रू हुए। उन्‍होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा, बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता है। 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा, जो जनता को बेहतर माहौल देगा। हम ईमानदारी से जनता के साथ मिलकर काम करेंगे। अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई संभव होगी की जाएगी। महिलाओं पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक सेंसटिव होंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिस कमिश्‍नर प्रणाली लागू, योगी की कैबिनेट में लगी मुहर, CM ने कहा, कानून-व्यवस्था के लिए की जा रही थी मांग

साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। छोटी से छोटी चीजों को हम प्राथमिकता देंगे। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था छोटे से छोटे क्राइम को हम गंभीरता से लेंगे। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय-समय पर पुलिसकर्म‍ियों को ट्रेनिंग भी देंगे।

उन्‍होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देते हेतु कड़े निर्देश दिए। साथ ही क्राइम ब्रांच लखनऊ को हाइटेक बनाने के लिए बेहतर कदम उठाने की बात कही। वहीं बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम चेक करने व रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने पर बल दिया। पुलिस कमिश्‍नर ने थानों पर आने वाले फरियादियों से कुशल व मित्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित भी किया।

वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को धन्‍यवाद करते हुए कहा कि उन्‍होंने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है मैं पूरी ईमानदारी से उसे निभाऊंगा और पूरी ईमानदारी के साथ काम करुंगा।

यह भी पढ़ें- 16 IPS अफसरों का तबादला, सुजीत पांडेय बनें लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्‍नर, DG जीएल मीना व जावीद अहमद को भी मिली जिम्‍मेदारी