64वें जन्‍मदिन पर बोलीं मायावती, कांग्रेस के रास्‍ते पर चल रही मोदी सरकार, सपा को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात

मायावती जन्मदिन
अपनी पुस्तक का विमोचन करतीं मायावती।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अपने 64 वें जन्‍मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जहां मोदी सरकार व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ी बात कह दी। माल एवेन्‍यू स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मायावती ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी पुस्‍तक “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा” के हिंदी व अंग्रेजी संस्‍करण का विमोचन किया।

भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए मायावती ने इस दौरान कहा कि आज देश की करीब 130 करोड़ जनता मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते तकलीफ उठाने के साथ ही बेरोजगारी, गरीबी व उद्योग धंधे के ठप होने की मार झेल रही है।

वहीं मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, लेकिन ये भी एक कटु सत्‍य है कि जनता ने ऐसे हालात कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान भी देखें व झेले हैं और इनसे आजादी पाने के लिए जनता ने कांग्रेस को सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता दिखाया था। मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस की तरह ही अब मोदी सरकार भी राजनीतिक व व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ में सत्‍ता का काफी ज्‍यादा गलत इस्‍तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें- बच्‍चों की मौत पर लगातार तीसरे दिन कांग्रेस पर बरसीं मायावती, संस्‍थाओं से भी आगे आने को कहा

मायावती जन्मदिन
पत्रकारों से बात करतीं बसपा सुप्रीमो।

इस दौरान मायावती ने कमिश्‍नर प्रणाली लागू करने पर सवाल उठाने के साथ ही योगी सरकार को भी अन्‍य मुद्दों को लेकर निशाने पर लिया। हालांकि लोकसभा चुनाव में सहयोगी रही सपा पर मायावती चुप्‍पी साधे रहीं। इस संबंध में पत्रकारों के सवाल करने पर मायावती ने सपा के क्षेत्रिय पार्टी होने की इशारा करते हुए कहा कि वह आज सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दों और राष्ट्रीय दलों के बारे में बात कर रही हैं।

साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि, उनका जन्मदिन पूरे देशभर में जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया जाता है और इसीलिए उन्होंने ज्यादातर केंद्र से संबंधित देश के खास व ज्वलंत मुद्दों पर ही अपनी बात देश की जनता के समक्ष रखी। करीब 22 मिनट चली प्रेसवार्ता की ओर इशारा करते हुए मायावती ने कहा कि अगर मुझे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजनीति के बारे में बात करनी होती तो यकीनन इतना समय और भी लग जाता।

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ को जेल भेजने पर भड़कीं मायावती, कहा बसपा के वोट प्रभावित करने के लिए जबरन जेल चला जाता है चंद्रशेखर