आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोटा हास्पिटल में बच्चों की मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही इस मामले में लोकतांत्रिक संस्थाओं को भी आगे आने को आज कहा है।
संबंधित खबर- मासूमों की मौत पर बोले CM गहलोत, सरकार पूरी तरह संवेदनशील, मामले पर राजनीत नहीं करने की भी कही बात
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिंताजानक, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस व इनकी सरकार कतई भी संवेदनशील नजर नहीं आती है। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतांत्रिक संस्थाएं आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं।
संबंधित खबर- अब सीएम योगी ने प्रियंका-गहलोत पर बोला हमला, कोटा में बच्चों की मौत को बताया संवेदनाओं पर धब्बा
अपने दूसरे ट्वीट मे मायावती ने राजस्थान की घटना से यूपी सरकार को सबक लेने की भी नसीहत देते हुए कहा कि यहां पूर्व में यूपी के गोरखपुर में हुई काफी बच्चों की दर्दनाक मौत से सबक सीखकर अब यूपी सरकार को भी अपने अस्पतालों की देख-रेख के लिए काफी सतर्क रहना चाहिये। वरना फिर इनकी भी फजीहत राजस्थान की तरह ही होने में देर नहीं लगेगी।
संबंधित खबर- मासूमों की मौत पर मायावती का प्रियंका पर निशाना, अच्छा होता यूपी की तरह बच्चों की मांओं से मिलतीं कांग्रेस महासचिव
बताते चलें कि आज से पहले शुक्रवार व गुरुवार को भी मायावती ने राजस्थान की घटना को लेकर कांग्रेस, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए हमला बोला था। मायावती ने अशोक गहलोत को असंवेदनशील बताते हुए सीएम के पद से हटाने की भी बात कही थी।