मासूमों की मौत पर मायावती का प्रियंका पर निशाना, अच्‍छा होता यूपी की तरह बच्‍चों की मांओं से मिलतीं कांग्रेस महासचिव

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। कोटा (राजस्‍थान) के अस्‍पताल में भर्ती बच्‍चों की मौत पर यूपी की पूर्व सीएम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा अच्‍छा होता कि यूपी की तरह राजस्‍थान में मासूम बच्‍चों की मांओं से कांग्रेस महासचिव मिलतीं। साथ ही मायावती ने इस मामले में अशोक गहलोत पर असंवेदनहीनता दिखाने का आरोप लगाया हे।

मायावती ने आज अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग सौ मासूम बच्चों की मौत से मांओं की गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि वहां के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, जो अति-निंदनीय है।

यह भी पढ़ें- अब सीएम योगी ने प्रियंका-गहलोत पर बोला हमला, कोटा में बच्चों की मौत को बताया संवेदनाओं पर धब्बा

अपने बयान में मायावती ने प्रियंका गांधी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून में प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने की बात पर इशारा करते हुए कहा कि अच्‍छा होता कि कांग्रेस महासचिव यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई।

यह भी पढ़ें- मासूमों की मौत पर बोले CM गहलोत, सरकार पूरी तरह संवेदनशील, मामले पर राजनीत नहीं करने की भी कही बात

साथ ही बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृत बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना सिर्फ इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।

यह भी पढ़ें- मायावती की कांग्रेस को धमकी, MP व राजस्‍थान में मुकदमें वापस ले सरकार नहीं तो समर्थन पर करना पड़ेगा विचार