आइएएस तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने साल के दूसरे दिन भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए यूपी में 15 आइएएस अफसरों को तबादला कर दिया है। सरकार ने आज किए गए तबादलों के दौरान जनहित का हवाला देते हुए आगरा व कानपुर नगर के डीएम को हटाने के साथ ही करीब तीन साल से लखनऊ विकास प्रधिकरण में जमे प्रभु नारायण सिंह का भी तबादला कर दिया है। साथ ही कुछ आइएएस अधिकारियों से जहां सरकार ने जिम्‍मेदारियां कम की हैं, वहीं कुछ पर अतिरिक्‍त भरोसा भी जताया है।

प्रमुख सचिव सामान्‍य प्रशासन तथा यूपी पुर्नगठन समन्‍वय, भाषा तथा संस्‍कृति, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, राष्‍ट्रीय एकीकरण, पर्यटन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार एवं महानिदेशक पर्यटन जितेंद्र कुमार का कद कम करते हुए इनके पास से प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्‍कृति विभाग, यूपी शासन एवं महानिदेशक, पर्यटन विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। ये जिम्‍मेदारी अब आगरा से हटाए गए डीएम रवि कुमार एनजी संभालेंगे।

वहीं रवि कुमार की जगह एलडीए वीसी प्रभु नारायण सिंह को आगरा का डीएम बनाकर भेजा गया है। जबकि पीसीएफ के महानिदेशक शिवाकांत द्विवेदी को अब एलडीए उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा डीएम कानपुर शहर विजय विश्‍वास पंत को चिकित्‍सा, स्‍वास्‍थ एवं परिवार कल्‍याण विभाग में सचिव के पद पर नियुक्ति दी गयी है, जबकि पंचायती राज निदेशक ब्रह्म देव राम तिवारी को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। साथ ही मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गोयल को पद से हटाते हुए विशेष सचिव राजस्‍व विभाग व अपर संचालक चकबंदी की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- हत्‍या के बाद मृतक के भाई से अभद्रता करने पर हटाए गए DM अमेठी प्रशांत शर्मा, इन IAS अधिकारियों का भी तबादला

नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव सूर्यपाल गंगवार को प्रबंध निदेशक मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम के पद पर तैनात किया गया है। जबकि सीएम के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह को अब नागरिक उड्डयन विभाग में भी अतिरिक्‍त रूप से विशेष सचिव बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह नई जिम्‍मेदारी के साथ ही सीएम के विशेष सचिव भी बनें रहेंगे।

वहीं चर्चित आइएएस अधिकारी किंजल सिंह को कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव के पद से हटाते हुए सरकार ने अब पंचायती राज निदेशक के साथ यूपी मिशन निदेश्‍क की भी जिम्‍मेदारी दी है।

औरैया के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट अनुपम शुक्‍ला को मुख्‍य विकास अधिकारी जौनपुर बनाया गया है। इसके अलावा शामली के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट अमित पाल मुख्‍य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर भेजें गए हैं। वहीं गोरखपुर के भी ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट प्रथमेश कुमार को भी उनके पद से हटाते हुए मुख्‍य विकास अधिकारी अयोध्‍या के पद की जिम्‍मेदारी दी गयी है। ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट बागपत पुलकित गर्ग को मुख्‍य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गयी है। साथ ही रायबरेली के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट शशांक त्रिपाठी को मुख्‍य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- साल के पहले दिन योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 22 IAS व 28 PCS अफसरों का हुआ तबादला

इसके अलावा सरकार ने आज 30 पीसीएस अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका तबादला कर दिया है। यहां बताते चलें कि योगी सरकार ने साल के पहले दिन यानि एक जनवरी को भी 22 आइएएस अफसरों के साथ 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए प्रशासनिक अफसरों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया था।