UP में 21 IAS अफसरोंं का तबादला, लखनऊ-कानपुर समेत बदले नौ जिलों के DM, देखें किसे मिली कहां तैनाती

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें लखनऊ, कानपुर समेत नौ जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है। उत्तर प्रदेश में आज कुल 21 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें गाजियाबाद के जिलाधिकारी, कानपुर नगर की जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव का भी तबादला किया गया है।

इस तबादले में फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अलीगढ़ की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का पिछले दिनों प्रमोशन हुआ है। अब उन्हें बरेली की मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया है। बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को बलिया की जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है।

जबकि जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन इसी पद पर बस्ती भेजी गई हैं। इटावा की डीएम श्रुति सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्थानांतरण नगर विकास विभाग में कर दिया गया है। उन्हें स्थानीय निकायों का निदेशक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, बुलंदशहर, रायबरेली व मैनपुरी समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद का तबादला बेसिक शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। उन्हें विशेष सचिव के अतिरिक्त स्कूली शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक भी रहेंगे, जबकि विजय किरन आनंद को प्रयागराज कुंभ मेला का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह का तबादला महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बतौर सचिव कर दिया गया है, जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। इसी महकमे में महत्वपूर्ण विभाग यूपी इन्वेस्ट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। क्योंकि पिछले दिनों यूपी इन्वेस्ट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीना शर्मा का तबादला कर दिया गया था। तब से यह पोस्ट खाली थी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव विशाख जी को कानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी चांदनी सिंह को जालौन की डीएम नियुक्त किया गया है। झांसी के नगर आयुक्त मनीष कुमार राय इटावा के डीएम बना कर भेजे गए हैं। प्रयागराज के नगर आयुक्त रवि रंजन फिरोजाबाद के डीएम बनाए गए हैं।

मध्यांचल पावर कॉरपोरेशन के एमडी बदले गए

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में विशेष सचिव भवानी सिंह खगारोत को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाकर भेजा गया है। वहीं जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को ऊर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। महाराजगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीलम सई तेजा को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीलम उत्तर प्रदेश कैडर में नए आईएएस अफसर हैं।

गाजियाबाद के डीएम को जीडीए की अतिरिक्त जिम्मेदारी नगर विकास विभाग में स्थानीय निकाय की निदेशक शकुंतला गौतम को राज्य का श्रम आयुक्त नियुक्त किया गया है। बरेली के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार को रेशम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वितीय की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला, मनोज कुमार बनें कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त, नितिन गोंकर्ण को फिर शहरी आवास की जिम्‍मेदारी