कोरोना केस में 41 प्रतिशत इजाफा, देश में 24 घंटे के दौरान सामने आए 5,233 संक्रमित

फिर बढ़ रहा कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। देश में 24 घंटे में सामने आए पांच हजार से अधिक संक्रमित मामले, जबकि मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दरअसल, देश में बीते दिन कोरोना के 3714 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 5,337 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 28 हजार 857 हो गई है।

वहीं 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 24 हजार 715 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक चार करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2487 नए संक्रमित, 13 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमित की मौत होने से दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को परेशान में डाल दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 450 मामले सामने आने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत बढ़कर 4.94 प्रतिशत हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की 3.47 पॉजिटिविटी रेट के साथ 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे, वहीं रविवार के दिन 1.91 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 343 संक्रमित सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में साढ़े चार हजार से अधिक माामले आए सामने, नौ संक्रमितों ने गंवाई जान