24 घंटे में ही टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, देश में मिले करीब 40 हजार नए संक्रमित, 154 की मौत

टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। देश में 110 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 39,726 हजार नए कोरोना केस आए और 154 लोगों की जान चली गई है, हालांकि 20,654 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस साल कल ही देश में सबसे अधिक 35 हजार आठ सौ 71 मामलों की पुष्टि की गयी थी, जिसके 24 घंटों बाद ही चिंताजनक तरीके से आंकड़ा 40 हजार के करीब जा पहुंचा।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गए हैं। कुल एक लाख 59 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ दस लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 71 हजार 282 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।

यह भी पढ़ें- देश में और तेज हुई कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 35,871 नए संक्रमित, 172 की मौत

वहीं बात की जाए महाराष्ट्र की तो यहां हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यहां संक्रमण के 25,833 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही महामारी से 58 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,96,340 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,138 पर पहुंच गई है। अब तक कोविड-19 के 21,75,565 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके अलावा नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसे अधिक 2,926 मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई शहर में 2,877और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किए गए। मुंबई में अबतक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्रियों से बात कर बोले PM मोदी, कोरोना की दूसरी लहर को रोकना होगा तुरंत, न बरतें लापरवाही