मुख्‍यमंत्रियों से बात कर बोले PM मोदी, कोरोना की “दूसरी लहर” को रोकना होगा तुरंत, न बरतें लापरवाही

वाराणसी में कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि “हमें कोरोना की इस उभरती हुई “सेकंड पीक” को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे।”साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है।

वहीं पीएम ने मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि कोरोना के फिर से बढ़े संक्रमण को कम करने के लिए पहले की तरह टेस्टिंग को बढ़ाएं। साथ ही “टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं। हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और आरटी-पीसीआर टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है। हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा। हमें छोटे शहरों में “रेफरल सिस्टम” और “एम्बुलेंस नेटवर्क” के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा।”

तेलंगाना, आंध्र-प्रदेश व यूपी में बर्बाद हो रही वैक्सीन

इस दौरान पीएम मोदी ने कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को लेकर राज्यों को नसीहत देते हुए कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में दस फीसदी से ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हुई है। इसके अलावा यूपी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। इस बात की समीक्षा की जानी चाहिए कि आखिर दवा की बर्बादी क्यों हो रही? हर शाम को दवा की मॉनिटरिंग होनी चाहिए और प्रो-एक्टिव लोगों से संपर्क करना चाहिए, ताकि कोई बर्बादी न हो सके।

गुड गवर्नेंस को परखने का ये समय

मोदी ने आगे कहा कि, ‘ये चिंता की बात है कि आखिर कुछ इलाकों में टेस्टिंग कम क्यों हो रही है। कुछ इलाकों में वैक्सीनेशन कम क्यों हो गया है? मेरे ख्याल से यह समय गुड गवर्नेंस को परखने का है। हमारा आत्मविश्‍वास अति आत्मविश्‍वास में तब्दील नहीं होना चाहिए।’

फिर से जनता को करना होगा जागरूक

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “हम अबतक जो लड़ाई जीतते हुए आए हैं उसमें सभी का योगदान है, एक-एक कोरोना वारियर्स का योगदान है। जनता का बहुत बड़ा सहयोग मिला है। हमें फिर से जनता को जागरूक करना और फिर से इस लहर को नीचे लेकर जाएंगे। सभी के पास एक्सपर्ट्स की टीम बन चुकी है, हर रोज उस टीम के साथ बात करना शुरू कर दीजिए, मुझे विश्‍वास है कि हम इसे फिर से हराने में कामयाब हो जाएंगे।”

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल फिर तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में भी भारी इजाफा