देश में कोरोना ने इस साल फिर तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में भी भारी इजाफा

कोरोना का कहर

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए संक्रमित सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामले की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। वही इसी अवधी में कोरोना संक्रमण के चलते 188 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 हो गया है।

बीते एक सप्ताह से देश में हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। इस तरह कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा भी बढ़कर 2,34,406 हो गया है। देश में एक्टिव केसों की संख्या में 10,974 का इजाफा हो गया है। अब तक 11,045,284 संक्रमितों ने इसे मात दी है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, 24 घंटें में सामने आए 26,291 नए संक्रमित,118 की मौत

गौरतलब है कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी। कई राज्यों में टीमें भेजने के साथ ही बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रिपोर्ट लेंगे और हालात पर चर्चा करेंगे। हालात का जायजा लेने के बाद सरकार की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह बैठक इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि लगातार एक सप्ताह से 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 25 हजार से अधिक नए संक्रमित, 161 मरीजों नें गंवाई जान