मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने बात कर कहा, सोशल डिस्टेंसिंग से समझौता नहीं, लॉकडाउन का भी मिला फायदा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि तीन मई को खत्‍म हो रही है। ऐसे में आगे रणनीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्रियों के साथ देश के मौजूदा हालात पर चर्चा की। साथ ही कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा किए जा रहे सामूहिक प्रयासों का असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है और हमें इसका फायदा मिल रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग से समझौता नहीं करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लंबे समय से कोरोना हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है। ‘हम सभी के लिए ‘दो गज दूरी’ एक मंत्र बन जाना चाहिए, मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए। साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि जो लोग कोरोना के संपर्क में आए हैं, उन्हें अपराधियों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। साथ ही आश्वासन दिया कि यदि विशेष क्षेत्र के मामलों में तेजी आती है, तो उस राज्य को दोषी के रूप में नहीं देखा जाएगा।

जिंदगियों को बचाने का लक्ष्य

वहीं मोदी ने आगे कहा कि जहां एक तरफ हमारे सामने जिंदगियों को बचाने का लक्ष्य है तो दूसरी तरफ आर्थिक मामलों पर भी ध्यान केंद्रित करना है। हमें आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना है और वायरस से निपटने के लिए अपनी ताकत भी बढ़ानी है। प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे संवाद में मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन सबसे ज्‍यादा कारगर रहा है और भारत दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

यह भी पढ़ें- कनिका कपूर का दावा लखनऊ में ही हूं, मेरी वजह से नहीं हुआ किसी को कोरोना, मुंबई व लखनऊ एयरपोर्ट को लेकर भी कहीं ये बातें

…चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में

बैठक में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में सुझाव दिए। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम के साथ मीटिंग में ज्यादातर राज्य तीन मई के बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं। सिर्फ मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा के देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्रियों से बोले PM मोदी, लॉकडाउन के बाद जनजीवन सामान्य बनाने के लिए तैयार करें रणनीति

लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराए राज्‍य सरकारें: अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार ने सावधानीपूर्वक ट्रेड और इंडस्ट्री को कुछ छूट दी है। पीएम के जान भी जहान है के मार्गदर्शन पर सब आगे बढे, ये लड़ाई लंबी है धैर्य के साथ लड़नी पड़ेगी। उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के चंद्रशेखर राव समेत कई राज्यों के सीएम मोदी से जुड़े। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए। उनकी तरफ से राज्य के मुख्य सचिव शामिल हुए। केरल ने लिखित में अपने सुझाव केंद्र को दे दिए थे।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन

मुख्‍यमंत्रियों के साथ पीएम की है चौथी वार्ता

मालूम हो कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 20 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा की थी, जिसके बाद मोदी ने मुख्यमंत्रियों से दो अप्रैल को भी चर्चा की थी। लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म हुआ था। इससे पहले 11 अप्रैल को मोदी ने सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने के पर सुझाव मांगे थे।

यह भी पढ़ें- पंचायत प्रमुखों से बात कर बोले PM मोदी, कोरोना ने बदला काम का तरीका, हमें बनना होगा आत्मनिर्भर