जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू–कश्‍मीर के कुलगाम में काजीगुंड के लोअर मुंडा इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियो को मार गिराया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी बंद हो चुकी है। मारे गए सभी आतंकवादी का शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। उनसे काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित काजीगुंड में लोअर मुंडा इलाके में सोमवार सुबह करीब आठ बजे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच अन्य सुरक्षाबलों को भी सूचित कर दिया गया। हमला करने वाले आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही थी। पुलिस की एसओजी की टीम, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 24 बटालियन के जवान अभियान में शामिल रहे।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद ये आतंकवादी लोअर मुंडा में एक रिहायशी इलाके में छिप गए। आतंकवादियों को घेरने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। मुठभेड़ के एक-डेढ़ घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को मार गिराया था, जबकि करीब दस बजे तक तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल

मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमला करने वाले ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट के बताए जा रहे हैं। मारे गए आतंकवादियों में टीआरएफ कमांडर आकिब निवासी काकापोरा भी शामिल है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

कुलगाम में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर में लगातार तीसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था। ऑपरेशन में मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल भी हुआ था। पिछले तीन दिनों में आठ आतंकी तथा एक मददगार ढेर किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार कुलगाम के दुग्गर इलाके में आतंकियों होने की सूचना पर रविवार को पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स तथा सीआरपीएफ की ओर से पूरे इलाके को घेर लिया गया। इसी दौरान रात आठ बजे चेहलान व अस्ठाल गांव के बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया।

जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद बचे दो आतंकी पास के एक मकान में छिपकर फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ में दो अन्य आतंकियों को भी ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरानगर सेक्टर में रातभर बरसाए गोले, दो नागरिक घायल