जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, बंद की गई ट्रेन व इंटरनेट सेवा

कश्मीर के पुलवामा
मौके पर तैनात सुरक्षाबल। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से आतंकवादियों के शव तथा हथियार भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया है।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के ब्रोबुंदूना क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। जवान जब क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिर।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी

सेना आतंकियों के शव को बरामद कर लिया है, वहीं घटनास्‍थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। हांलाकि अभी तक आतंकियों को पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल इलाके में ट्रेन, फोन और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।  इलाके में हिंसक प्रदर्शन भी शुरू हो गए है।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए जैश के तीन आतंकी, जवान शहीद, नागरिक की भी मौत, रोकी गई इंटरनेट सेवा

यहां बताते चलें कि इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में अनंतनाग के एसएचओ भी गंभीर रूप से घायल हुए।

यह भी पढ़ें- J-K पुलिस: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो थे पाकिस्तानी नागरिक