अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये व नौकरी देगी योगी सरकार

कोविड केयर फंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने शहीद जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है।

इस बात की जानकारी सीएम ऑफिस की ओर सी दी गयी है। साथ ही गुरुवार को मुख्‍यमंत्री ने शहीदों की स्मृति में उनके गृह जनपद में एक सड़क का भी नामकरण करने की घोषणा की है। इन शहीद जवानों में शामली के सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा भी हैं। मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पूरा प्रदेश व देश उनके साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में पांच जवान शहीद गए थे, जबकि तीन जवान घायल हो गए। शहीद सुरक्षाकर्मियों की पहचान हरियाणा निवासी एएसआई रमेश कुमार, असम निवासी एएसआई निरोद शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सतेंद्र कुमार, गाजीपुर निवासी महेश कुमार कुशवाहा, मध्य प्रदेश के देवास निवासी संदीप यादव के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर बरसाईं गोलियां, दो जवान शहीद, एक घायल

इससे पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में 46 जवान शहीद हो गए थे और सैकड़ों जवान घायल हुए थे। इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों के बर्बाद कर दिया था। सात मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला हुआ था, इसमें तीन लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल