MP की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भाजपा की सरकार बनेगी तो होगा विकास, कांग्रेस पर भी बोला हमला’

एमपी में मोदी
जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को खंडवा जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए खंडवा की जनता से मध्य प्रदेश के साथ ही देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को चुनने का आग्रह किया और बोले कि देश और मध्य प्रदेश का विकास तभी होगा, जब दोनों ही जगह भाजपा की सरकार बनेगी।

पीएम ने नौजवानों को टारगेट करते हुए कहा कि उनको पहली बार वोट डालना है और ऐसे में उनको बहुत सावधानी से अपनी सरकार को चुनना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दो दिन से मध्य प्रदेश में हूं। मैं देख रहा हूं कि भाजपा के लिए यहां पर एक आंधी है। 21वीं सदी में मध्य प्रदेश को भारत का नंबर एक राज्य बनाना है।

एमपी को बचाकर रखोगे न…

मोदी ने कहा कि यदि आप ऐसा चाहते हैं तो आपको भाजपा को चुनना होगा। कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्य बना दिया था, लेकिन ये भाजपा है जिसने बहुत मेहनत करके एमपी को गहरे गढ्डे से बाहर निकाला है। इस काम के लिए मेरी पार्टी की तीन से चार पीढ़ियां खप गई हैं। इसलिए हमें एमपी को कांग्रेस के चंगुल से बचाकर रखना ही होगा। रखोगे ना, जरा मुझे बताओ, एमपी को बचाकर रखोगे ना, गलत हाथों में नहीं जाने देना।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा आप जानते है कि कांग्रेस यहां पर सरकार बनाने क्यों छटपटा रहे हैं। कांग्रेस का इरादा साफ है कि एमपी को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे एमपी से ट्रैक्टर भर-भरकर लूट करनी है। क्या ये लूटने का मौका कांग्रेस को देना है क्या। जब कांग्रेस केंद्र में थी तो लाखों-करोड़ों के घोटाले करके अपना काम चलाती थी, लेकिन देश की जनता अब उनको पहचान गई है।

यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर राज्य को लालच भरी निगाहों से देखती है कि कब मौका मिले और कब खांऊ, जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार गलती से बनी, वहां लूट ही लूट। वहां प्रतिस्पर्धा चलती है कि सीएम ज्यादा लूटेगा या डिप्टी सीएम ज्यादा लूटेगा। कर्नाटक से खबरें मिलती ही होंगी। कांग्रेस का मतलब है कि विकास की गाड़ी को रिवर्स गियर में डाल देना। इसलिए आपको कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है। आप ये गलती मत करना कि इतने दिन सत्ता से बाहर हैं तो सुधर गए होंगे। वे सुधरे नहीं हैं बल्कि लूट की भूख और भी ज्यादा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- तुष्टिकरण की राजनीति देश की एकता व विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट: प्रधानमंत्री मोदी