प्रचार के दौरान कार का टायर फटा, सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे सनी देओल

सनी देओल

आरयू वेब टीम। 

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी कार तीन अन्य कारों से टकरा गई थी। गुरदासपुर के पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मंजीत सिंह ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सोहल गांव में गुरुद्वारे के पास देओल की एसयूवी का टायर फट गया। दुर्घटना के वक्‍त देओल का काफिला फतेहगढ़ चूडियां की ओर जा रहा था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘चार में से एक वाहन स्थानीय निवासी का था। अन्य तीन कारें देओल के काफिले की थीं।  दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद देओल चुनाव प्रचार के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक सनी देओल ने दाखिल किया नामांकन, बॉबी देओल भी रहे मौजूद

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में फिल्‍म अभिनेता सनी देओल ने भाजपा में शामिल होकर राजनीतिक शुरूआत की है। जिसके बाद भाजपा से उन्‍हें लोकसभा चुनाव के लिए गुरदासपुर सीट से टिकट मिला है। जिसे लेकर सनी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं यहां देओल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ से है।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा नेता धर्मेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि उनके बेटे सनी देओल गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तो वह उन्हें मंजूरी नहीं देते। धर्मेंद्र ने कहा, ‘बलराम जाखड़ मेरे भाई जैसे थे, अगर मुझे पता होता कि उनके बेटे सुनील जाखड़ गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो मैं सनी देओल को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की मंजूरी नहीं देता।’ साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले सनी देओल, जाखड़ जैसे अनुभवी नेता से बहस नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, कहा देश के युवाओं को है मोदी जैसे लोगों की जरूरत