PM ने कहा पाक उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को CM बनाने के लिए क्‍यों कर रहे हैं सहयोग की पहल

अफवाहों पर न दे ध्‍यान

आरयू वेब टीम।

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जहां एक ओर राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार है तो वहीं दूसरी ओर पालनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर आज हमला किया है। उन्‍होंने एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे नीच बोल कर मेरा नहीं गुजरात का अपमान किया गया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के लुनावाडा रैली में बोले मोदी यह देश ही मेरे लिए है सब कुछ

मोदी ने रैली में सवाल करते हुए कहा कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान क्यों हस्तक्षेप कर रहा है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी ने कहा था कि अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। आखिर पाकिस्तानी सेना के लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? उन्‍होंने कई सवाल करते हुए पूछा कि आखिर इसके क्या मायने हैं? आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गयी थीं? आखिर क्यों इसके बाद पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए सहयोग की पहल कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है कि हमारी सरकार अमीरों की सरकार है। पिछले दस सालों में कांग्रेस ने जिनको पद्म अवॉर्ड दिये हैं उनकी सूची निकालिए और हमारी सरकार की निकालिए, पता चल जाएगा कौन गरीबों के लिए और कौन अमीरों के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- मणिशंकर पर गरजे मोदी, कहा ऐसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने वाले के संस्‍कारों में है खोट