CM समेत तमाम दिग्‍गजों के साथ नामांकन करने विधानसभा पहुंचे हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी
योगी समेत दिग्गजों के साथ पैदल जाते हरदीप सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज हजरतगंज की सड़क पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के नामांकन के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय समेत कई मंत्री और दिग्गज नेता सड़क पर पैदल चलते हुए दिखे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट ने पलटा अखिलेश सरकार का ये महत्‍वपूर्ण फैसला, अन्‍य निर्णयों पर भी लगाई मोहर

भाजपा कार्यालय से निकलकर पैदल विधानसभा तक गए। हरदीप सिंह आज उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने पहुंचे, जहां उन्‍होंने मुख्यमंत्री समेत तमाम वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया। नामांकन के बाद पुरी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुझे यूपी की सेवा का मौका मिल रहा है। वहीं इस मौके पर योगी ने कहा कि अब उत्‍तर प्रदेश को हरदीप पुरी के अनुभव का फायदा मिलेगा।

विधानसभा पहुंचे हरदीप
नामांकन का पर्चा भरते हरदीप सिंह पुरी साथ में अन्य।

यह भी पढ़ें- CM की फ्लीट के सामने कूदे युवक ने कहा भाजपा विधायक व जिलाध्‍यक्ष करा रहे अवैध खन्‍न, देखें वीडियो

मनोहर परिकर को गोवा का सीएम बनाए जाने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी थी।

बता दें कि हरदीप पुरी भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे हैं और यूएन में भारत सरकार के प्रतिनिधि भी रहे हैं।  उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है, इसलिए पुरी का राज्यसभा जाना तैय माना जा रहा है।