केंद्रीय बजट 2020 पर बोले सीएम योगी, इससे मिलेगी देश के विकास को रफ्तार

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केंद्रीय बजट 2020 को लेकर शनिवार को लखनऊ से नई दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। योगी ने कहा कि बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास, युवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही इससे देश के विकास को रफ्तार मिलेगी।

मीडिया से बता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास, रोजगार का व्यापक सृजन, किसान हितैशी और विकासोन्मुखी बजट है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- आम बजट 2020-21: सरकार खराब होने वाली वस्‍तुओं के लिए चलाएगी किसान रेल

वहीं मुख्‍यमंत्री ने ये भी कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला ये बजट हर नागरिक की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा। मैं विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता देने वाले, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार।

विकास की विशाल इमारत खड़ा करने वाला है बजट: डिप्‍टी सीएम

इसके अलावा यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट शानदार है गरीबों पिछड़ों दलितों महिलाओं बुजुर्गों और नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव पर देश के विकास की विशाल इमारत खड़ा करने वाला है। प्रधानमंत्री जी को वित्तमंत्री जी को शानदार बजट के लिए बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बैंकों को निर्देश, भ्रष्टाचार के दर्ज मामलों का जल्द करें निपटारा