हंगामें के बीच योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, इन पर रहा खास ध्‍यान

अनुपूरक बजट
सत्र में हिस्सा लेने जाते सीएम योगी साथ में सुरेश खन्ना व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी विपक्षी दलों ने सदन में भारी हंगामा और प्रदर्शन किया। बुलंदशहर में हुई हिंसा, किसानों के साथ ही रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया। वहीं हंगामे के बीच योगी सरकार ने आज अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।

कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान सरकार का बचाव करते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्‍यवस्‍था पिछली सरकार से एक हजार गुना ज्‍यादा अच्‍छी है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि विपक्ष चर्चा नहीं सिर्फ हंगामा चाहता है। सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें- UP विधानमंडल सत्र: पहले दिन सपा ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने की सत्र अवधि बढ़ाने की मांग

वहीं हंगामे के बीच वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 8054.49 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में 5018.52 करोड़ रुपये केंद्रीय योजनाओं से प्राप्त होने वाला केंद्रांश है। राज्य सरकार की समेकित निधि से खर्च के लिए 3035.96 करोड़ रुपये ही उपलब्ध हो सके हैं।

अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए तीन हजार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, जबकि इतनी ही 2935 करोड़ रकम दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए रखी गई है।

वहीं सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के नाम पर घोषित एअरपोर्ट के लिए दो सौ करोड़ और जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए तीन सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, जबकि प्रयागराज कुंभ को भी सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस साल अगस्त में आए पहले अनुपूरक बजट में भी सरकार ने कुंभ को आठ सौ करोड़ रुपये दिए थे।

यह भी पढ़ें- अनुपूरक बजट: डिफेंस कॉरिडोर सहित जानें किन योजनाओं पर बरसी योगी की कृपा

इसके अलावा सड़क व पुल के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को तीन सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं, जबकि विभाग ने करीब दो हजार  करोड़ रुपये की मांग की थी।