आरयू वेब टीम।
गुजरात के सूरत चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। उनके इस बयान पर हमारा जवाब बेलेट बॉक्स के जरिये आयेगा। हमने ऐसे अपमान बहुत सहे हैं।
मोदी ने अय्यर के इस बयान को न सिर्फ मुगलई मानसिकता का परिचायक बताया। बल्कि पीएम इस मुद्दे को गुजराती अस्मिता से जोड़ने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि देश के पीएम के लिए ऐसे शब्द सिर्फ ऐसा ही व्यक्ति कर सकता है जिसके संस्कारों में खोट हो। अय्यर का ये बयान गुजरात के संस्कारों का अपमान है। मोदी बोले कि मैं नीच जाति से हो सकता हूं लेकिन मैंने काम ऊंचे किए हैं। मोदी ने कहा कि उनके इस बयान का बदला गुजरात की जनता भाजपा को वोट देकर लेगी।
यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस बंटवारें और जात-पात की कर रही राजनीति: मोदी
दरअसल आज सुबह प्रधानमंत्री ने दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए समारोह में कि हमें स्वीकार करना होगा कि हम बाबा साहेब के सपनों को पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी में वह क्षमता है कि वह सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सके। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते कहा कि जो दल बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति करते हैं, उन्हें अब बाबा साहेब नहीं बाबा भोले याद आ रहे हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आज मोदी के दिए गए भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था, उनका नाम था जवाहर लाल नेहरू, लेकिन अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहें वह भी तब जब अंबेडकर जी की याद में एक बहुत बड़ी इमारत का उदघाटन हुआ है। मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बोले मोदी नाक पर रूमाल रखकर मोरबी आई थी इंदिरा बेन, संघ को आती है खुशबू