आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भरूच में पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर आज कांग्रेस रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में बंटवारे और जात-पात के साथ ही आपस में दरार पैदा करने वाली की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है कि गुजरात विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ा है। यूपी निकाय चुनाव की तरह ही आप भी एक अंगुली से बटन दबाकर अपनी शक्ति दिखा दीजिए।
इसके साथ ही यूपी निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने एकछत्र शासन किया। कितने प्रधानमंत्री दिए। वहां की भूमि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही, लेकिन वहां कांग्रेस हार गई। अब गुजरात की जनता को भी नौं दिसंबर को कांग्रेस को इसी ताकत का एहसास दिलाना है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बोले मोदी नाक पर रूमाल रखकर मोरबी आई थी इंदिरा बेन, संघ को आती है खुशबू
वहीं अपनी पार्टी के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा कि भरूच और कच्छ में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है, लेकिन बीजेपी का एक ही मंत्र है एक ही रास्ता है और वो है विकास और सिर्फ विकास। भाजपा के शासन में भरूच और कच्छ में काफी विकास हुआ है और 2018 तक नर्मदा में सरदार पटेल की प्रतिमा का निर्माण हो जाएगा।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर पाई, हम बुलेट ट्रेन लेकर आए तो उन्हें इस प्रोजेक्ट से भी परेशानी है, वे बैलगाड़ी में घूमें हमें कोई एहतेराज नहीं है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से गुजरात के युवाओं को रोजगार मिलेगा। विकास कैसे होता है ये बीजेपी ने गुजरात में कर के दिखाया।
इसके अलावा पीएम अहमद पटेल पर निशाना साधते हुए बोल कि जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तो कंग्रेस के नेता बेंगलुरू में बैठे थे। उन्होंने कहा कि अहमद कांग्रेस की सत्ता के सबसे करीब थे, लेकिन उन्होंने भरूच के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें- सामाजिक संरचना को कमजोर करने का प्रयास कर रहे आतंकवाद और उग्रवाद: मोदी