गुजरात में बोले मोदी नाक पर रूमाल रखकर मोरबी आई थी इंदिरा बेन, संघ को आती है खुशबू

नाक पर रूमाल
गुजरात की जनता को इंदिरा गांधी के बारे में बताते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। 

गुजरात के मोरबी में आज एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्‍छा हो या बुरा समय जनसंघ और बीजेपी हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़ा रहा है। हमारा मोरबी से सुख-दुख का नाता है।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह बीजेपी मोरबी के साथ हर समय खड़ा रहा है क्‍या कांग्रेस और उसके नेता ऐसे आपके साथ खड़े हुए हैं। उन्‍होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे आज भी वो दिन याद है जब 1980 में मोरबी में इंदिरा बेन आई थीं, तो उन्‍होंने बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा हुआ था। उनकी यह फोटो चित्रलेखा मैगजीन में छपी थी, लेकिन जनसंघ-आरएसएस के लिए मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है।

यह भी पढ़ें- ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर बोले मोदी, सरदार पटेल के योगदान को नहीं भुला सकता देश

वहीं अपने विकास कार्यों और योजनाओं को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में हमने पानी की एक बूंद को भी सुरक्षित करने की मुहिम शुरू की है, क्योंकि हम पानी की कमी से होने वाले बुरे प्रभावों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हमारे लिए विकास सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है बल्कि हर नागरिक की सेवा करना है। हमने गुजरात में ऐसा विकास किया है कि सौ साल पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- सामाजिक संरचना को कमजोर करने का प्रयास कर रहे आतंकवाद और उग्रवाद: मोदी