राष्‍ट्रपिता की 150वीं जयंती पर राष्‍ट्रपति, पीएम समेत सोनिया-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

राष्‍ट्रपिता की जयंती
महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते राहुल।

आरयू वेब टीम। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्‍हें नमन करते हुए याद कर रहा है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने दिल्ली के समाधि स्थल राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजघाट जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विटर पर भी श्रद्धाजंलि देते हुए राष्ट्रपिता को याद किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी सरकार पर हमला, गांधी के देश में अल्‍पसंख्‍यकों का दहशत में रहना दुर्भाग्‍यपूर्ण

उन्होंने लिखा, ”गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन। आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है।” देशभर में चल रहे ‘अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ का समापन आज दिल्ली में बापू के समाधि स्थल राजघाट पर होगा।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस समेत कई मंत्री हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री मोदी गांधी स्मृति और दर्शन समिति में आयोजित सर्व धर्म के कार्यक्रम में शामिल होंगे। गांधी जयंती पर देश भर स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी ने कहा गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस महाराष्ट्र के वर्धा में अपनी वर्किंग कमिटी की बैठक कर रही है जिसके जरिए वो बीजेपी पर हमला करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

दरअसल अंग्रेजों से मुक्ति के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव 1942 में वर्धा में ही पारित हुआ था। कांग्रेस इसी थीम पर बीजेपी से मुक्ति का आह्वान करेगी। बैठक दोपहर में शुरू होगी, इससे पहले राहुल गांधी ने सेवाग्राम गांधी आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग लिया और वहां पौधारोपण करने के साथ ही पहले से लगाए गए पेड़ों को जल दिया।

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की जयंती पर बोले राहुल, पिता की असामयिक मृत्यु ने मेरे जीवन में छोड़ा एक गहरा शून्य