सीएम योगी को लेटर लिखकर प्रियंका ने कहा, यूपी दौरे में कम की जाए सुरक्षा, ताकि लोगों को न करना पड़े असुविधा का सामना

सुरक्षा व्यवस्था
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा है। जिसमें प्रियंका ने अपने दौरे में की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में मेरे दौरों में की गई सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी, लेकिन मैं आपसे निवेदन करना चाहती हूं कि न्यूनतम सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि इससे आम लोगो को परेशानी न हो।

लेटर में प्रियंका ने लिखा है कि, मैं यूपी दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजाम के कारण जनता को होने वाली परेशानी से व्यथित हूं। जनता का सेवक होने के नाते मेरे कारण किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में प्रदेश में यात्रा के दौरान मेरी सुरक्षा का दायरा कम से कम रखा जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्‍या के बाद योगी सरकार पर बरसे अखिलेश-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में पूर्व के दौरे का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘पिछले दिनों मेरी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबरेली यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के 22 वाहन काफिले में शामिल रहे। इस वजह से जनता और कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हुई। दिल्ली में और अन्य राज्यों में भी मेरी सुरक्षा का इंतजाम है, जिसमें मात्र एक सुरक्षा वाहन मेरे साथ चलता है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है। इस तरह से जनता को कोई परेशानी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का BJP पर हमला, खुद चुनकर आई सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना क्यों है डरती

साथ ही प्रियंका ने यह भी लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश में मेरे दौरे के दौरान हमेशा ट्रैफिक को रोका जाता है, जिससे जनता को बहुत दिक्कत होती है। मेरी समझ से इसकी कोई जरूरत नहीं है। इसमें जनता को बाधित करने के अलावा सरकार के संसाधनों का भी दुरुपयोग होता है। इसलिए यूपी दौरे के दौरान यथासंभव मेरी सुरक्षा व्यवस्था कम रखी जाए।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर एक बार फिर योगी सरकार को घेरा, ‘हाथ कंगन को