‘बालवीर’ के बाल कलाकार शिवलेख सिंह की रोड एक्‍सीडेंट में मौत, माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल

बाल कलाकार
एक्सीडेंट में गाड़ी के उड़े परखच्चे।

आरयू वेब टीम। रायपुर के धरसीवां में हुए भीषण सड़क हादसे में बॉलीवुड के बाल कलाकार शिवलेख सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि हादसे में शिवलेख के माता-पिता को गंभीर चोटें आई है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा ट्रेलर और कार में जबरदस्त टक्कर से हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बाल कलाकार शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह जांजगीर के नरियरा गांव का रहने वाला था। पूरा परिवार कार (सीजी 10 एनसी 6335) में सवार होकर रायपुर आया था और वापस रायपुर से बिलासपुर मार्ग से घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने देवरी के समीप कार को जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उस समय कार में चार लोग सवार थे, पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह, नवीन सिंह को गंभीर रूप से घायल है और शिवलेख की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई टूरिस्‍ट बस, बाप-बेटी सहित सात की मौत, 34 घायल

कौन है शिवलेख सिंह

अकलतरा ब्लाक के नरियरा निवासी शिवेन्द्र प्रताप सिंह और लेखना सिंह के पुत्र शिवलेख सिंह (14) वर्षी के बचपन से ही गीत-संगीत, नृत्य एवं नाटक के प्रति आकर्षण देखकर उसके अभिभावकों के द्वारा बिलासपुर से मुंबई में जाकर शिवलेख सिंह को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को तराशने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मुंबई में विभिन्न सीरियलों एवं फिल्मों के लिए लिये जाने वाले ऑडिशन में अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने के बाद शिवलेख सिंह को इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में अपनी पहचान बनाने का मंच मिला।

इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के बाद शिवलेख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं एक के बाद एक सोनी टीवी के संकट मोचन हनुमान, कलर्स के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीमानजी श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरवल, एंड टीवी के अग्निफेरा सहित कई सीरियलों में अपनी प्रतिभा से लोगों के प्रिय कलाकार बन गऐ।

आने वाले समय में वे रेमो डिसूजा की फिल्म एवं श्रीनाथ नामक धार्मिक कहानी पर बन रही फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे। इन फिल्मों के अतिरिक्त शिवलेख सिंह के पास कई फिल्मों का आफर था

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में गलत दिशा से जा रही स्‍कूली वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्‍कर, चार मासूम घायल, DM ने जाना भर्ती बच्‍चों का हाल, कहा चलेगा अभियान