मायावती के भाई-भाभी पर आयकर विभाग का शिकंजा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

मायावती के भाई
आनंद कुमार (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई और भाभी पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी की 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गयी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी से जुड़ी कुल सात एकड़ जमीन को जब्त किया है।

आयकर विभाग ने आज दिल्ली और नोएडा में आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी से जुड़ी महंगी संपत्तियों और दोनो की कंपनियों में किए गए निवेश से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की है। बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था।

यह भी पढ़ें- BSP की अहम बैठक: मायावती ने भतीजे आकाश को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर तो भाई आनंद को सौंपी ये अहम जिम्‍मेदारी

जिसके बाद 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है। आदेश की प्रति के अनुसार बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार जब्त की गई संपत्ति को कुमार और उनकी पत्‍नी की ‘बेनामी’ समझा जाएगा जो कि 28,328.07 वर्ग मीटर या करीब सात एकड़ में फैली है।

जब्त की गई संपत्ति की कीमत 400 करोड़ रुपए है। कानून के अनुसार बेनामी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल कठोर कारावास और ”बेनामी” सम्पत्ति के बाजार में कीमत का 25 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भी देना पड़ सकता है। वहीं इनकम टैक्स की यह कार्रवाई मायावती के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मायावती ने हाल ही में अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था।

यह भी पढ़ें- मायावती को सुप्रीम कोर्ट का झटका, लौटाना पड़ सकता है मूतिर्यों पर खर्च जनता का पैसा