प्रियंका का BJP पर हमला, खुद चुनकर आई सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना क्यों है डरती

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ को भंग किए जाने का विरोध कर रहे एनएसयूआइ के एक नेता के निलंबन को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि सवाल भी उठाएं हैं। प्रियंका ने कहा कि आखिर जनता द्वारा चुनकर आई भाजपा सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से डरती क्यों है?

यह भी पढ़ें- जानें अखिलेश ने क्यों कहा, यूपी में अंधेर नगरी, चौपट राजा वाले हालात

प्रियंका ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआइ से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्ट कर दिया है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि भाजपा सरकार तो खुद चुनकर आयी है। मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?

यह भी पढ़ें- JNU: देश विरोधी नारेबाजी के केस में कन्हैया-उमर समेत दस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अराजकता फैलाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में छात्र नेता अखिलेश यादव को निलंबित किया है, हालांकि एनएसयूआइ का दावा है कि छात्रसंघ को भंग करने का विरोध करने के कारण यादव को सजा दी गई है।

यह भी पढ़ें- अब हफ्ते में दो दिन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगीं प्रियंका गांधी, 2022 के लिए बनायी ये रणनीति