श्रीनगर से दबोचा गया जैश से जुड़ा दो लाख का ईनामी आतंकी बशीर

आतंकी बशीर
आतंकी बशीर।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकी बशीर अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बशीर को पकड़ने के लिए दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को उसकी कई मामलों में लंबे समय से तलाश थी।

यह भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्‍मद को बचाने की कोशिश कर रहा पाकिस्‍तान: विदेश मंत्रालय

प्राप्‍त जनाकरी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद को खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा है। पुलिस उपायुक्‍त संजीव यादव ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आतंकी की पहचान हो चुकी है। उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

मालूम हो कि बशीर अहमद साल 2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ था, हालांकि बाद में उसे एक निचली कोर्ट ने बरी कर दिया था, लेकिन उसे बाद में हाई कोर्ट ने सजा सुनाई थी, जिसके बाद से वह फरार हो गया था। जमानत मिलने के बाद से गायब बशीर अहमद हाईकोर्ट में पेश नहीं हुआ, अंत में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गई। इससे पहले बशीर के दो अन्य साथियों को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी: भर्ती करने आए जैश के दो आतंकियों को UP ATS ने सहारनपुर से दबोचा, भड़काऊ फोटो-वीडियो भी बरामद