जम्‍मू–कश्‍मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, शैक्षणिक संस्थान व इंटरनेट सेवा बंद

सीआरपीएफ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में दो आतंकियों को मार गिराया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुरुवार की देर रात कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों को सोपोर के द्रुसु गांव में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू‍ किया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने कुछ घंटे में ही  दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कराने के साथ ही एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इटंरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। सोपोर में शैक्षणिक संस्थानों को दिनभर के लिए बंद रखा गया है।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर

मालूम हो कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। सीआरपीएफ के जवान नसीर अहमद राथेर छुट्टियों में पुलवामा के नायरा इलाके में अपने घर लौटा थे, जिसकी जानकारी आतंकियों को मिली और वो जवान के घर में घुस गए और उस पर गोलियां चलाईं। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- JK: मुठभेड़ में मारे गए लश्‍कर के तीन आतंकी