दिल्ली में धर्मिक स्‍थल की अवैध ग्रिल हटाने पहुंची टीम से भिड़े प्रदर्शनकारी, भारी सुरक्षाबल तैनात

अवैध ग्रिल
विरोध में प्रदर्शन करतीं महिलाएं।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक धर्मिक स्‍थल के बाहर अवैध रेलिंग हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण रोधी प्रशासन की टीम का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स सुरक्षा में तैनात किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंडालवी में अतिक्रमण रोधी दस्ता जब शनि मंदिर का अवैध ग्रिल हटाने पहुंचा तो कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।

दूसरी तरफ महिलाओं के विरोध के बावजूद प्रशासनिक दस्ते में मंदिर के ग्रिल को हटा दिया है। इस बीच नाराज महिलाओं ने डंडे और फावड़े आदि लेकर पुलिस की तरफ आगे बढ़ी थीं, लेकिन पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा दिया। अतिक्रमण कार्रवाई के खिलाफ जुटी महिलाओं में से एक महिला ने कहा कि प्रशासनिक दस्ते ने किसी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की है। महिलाओं का कहना है कि यहां किसी भी स्तर पर कोई अतिक्रमण नहीं है।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर एलडीए वीसी की कार्रवाई जारी, अब कर दिए पांच कर्मी निलंबित

डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि दिल्ली के मंडावली स्थित मंदिर के आगे ग्रिल लगी हुई है। लोक निर्माण विभाग ने ग्रिल को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस से फोर्स की मांग की थी। पीडब्लूडी की मांग पर आज हम मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने ग्रिल को हटवाने में सहयोग किया है। आज पीडब्ल्यूडी का एंक्रोचमेंट हटाने का प्रोग्राम पहले से तय था। लोगों के विरोध की वजह से ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में हैं।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध कब्‍जे-निर्माण से परेशान जनता अदालत पहुंचे बुजुर्ग फरियादी को अफसर ने पीटा, निकला खून, देखें Video