किसानों का प्रदर्शन हुआ उग्र, दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस ने किया लाठीचार्ज व दागे आंसू गैस के गोले

किसानों का प्रदर्शन
मौके पर मौजूद पुलिस।

आरयू वेब टीम। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ओर से की जा रही ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। दिल्ली में दाखिल हो रहे किसानों को रोकने के लिए कई हिस्सों में पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले भी दागे।

इस बीच सिंघु बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू करते हुए लाल किले की ओर बढ़े। आईटीओ के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई, पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। वहीं, किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया है। इससे पहले किसान संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे जहां किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।

यह भी पढ़ें- किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,दिल्ली में कौन आएगा-कौन नहीं, पुलिस करेगी तय

लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे गए जिसके बाद भी किसानों की संख्या भी बढ़ती रही। दरअसल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मुकरबा चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, आईटीओ और अक्षरधाम समेत अन्य स्थानों पर हुए। टकराव के बीच किसानों का एक जत्था लाल किला परिसर में पहुंचकर किसानों का झंडा लहराया।

15 अगस्त को जिस स्थान पर झंडा फहराया जाता है उसके पास ही किसानों ने अपना झंडा लगा दिया। किसान प्रदर्शन को देखते हुए कई समयपुर बादली, हैदरपुर बादली, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, आज़ादपुर, जीटीबी स्टेशन, माडल टाउन, विश्वविद्यालय, विधानसभा, आइटीओ समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: ध्‍वजारोहण कर CM योगी ने कहा, जीवन हमें एक ही धर्म ‘राष्ट्र धर्म’ की देता है प्रेरणा, रखा जाना चाहिए सर्वोपरि