दिल्‍ली जाने की कोशिश पर पुलिस ने फिर बरसाएं किसानों पर आंसू गैस के गोले

किसानों पर आंसू गैस

आरयू वेब टीम। एमएसपी समेत अन्‍य अन्‍य मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर कई दिनों से डटे किसानों ने बुधवार को एक बार फिर से राजधानी कूच करने की कोशिश की। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने आज फिर से ड्रोन के जरिए किसानों पर जमकर आंसू गैस के गोले दागे।

पुलिस की तरफ से लगातार आंसू गैस के गोले दागने के बाद किसानों में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक किसानों ने आज पूर्वान्‍ह 11 बजे दिल्ली में प्रवेश का ऐलान किया था, जिसके बाद किसान बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया।

बता दें कि करीब 12 हजार टैक्टर्स के साथ बड़ी संख्‍या में किसान प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पहुंचने की कोशिश में हैं, दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन ने भी तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए उन्‍हें रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसे लेकर जगह-जगह पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और किसानों की हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, किसानों को रोकने को पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस-प्रशासन द्वारा खड़ी की गई बाधाओं को पार करने के लिए किसान बॉर्डर पर पोकलेन और जेसीबी समेत बड़ी मशीने लेकर पहुंचे हैं। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने भी बुधवार को मिट्टी खोदने वाली मशीनों के मालिकों को चेतवानी देते हुए कहा है कि वह प्रदर्शन स्थल से अपनी मशीनें हटाएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस की मानें तो अगर प्रदर्शनकारी किसान इन मशीनों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पंजाब और हरियाणा के दो सीमा बिंदुओं पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- किसानों के अधिकार खत्‍म करना चाहती है भाजपा सरकार, किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे किसान चौधरी सुनील ने किया दावा