किसान नेता सरवन सिंह ने कहा, ‘सरकार बल प्रयोग हटाए, हमें अपनी बात दे रखने’

किसान नेता सरवन सिंह

आरयू वेब टीम। किसान आंदोलन का आज बुधवार को दूसरा दिन है। आंदोलन पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी मांग है कि किसान मजदूर का कर्ज खत्म कीजिए। हम चाहते हैं सरकार बल प्रयोग हटाए, हमें अपनी बात रखने दे। उन्होंने कहा, “किसानों को अपनी बात रखने देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, किसानों को रोकने को पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

साथ ही कहा कि लोकल लोगों का किसानों को बहुत सपोर्ट है। हम लोगों का प्रर्दशन आगे भी जारी रहेगा। सरकार हमें रास्ता दे। हम लोग कोशिश करेंगें कि हिंसक रास्ते से बचा जाए। किसान नेता ने आगे कहा, “हमने पूरी कोशिश की कि कोई न कोई इस तरह का निर्णय हो जाए जिससे कि हम सरकार के साथ टकराव के साथ बच जाएं, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बन पाई।

एमएसपी पर कुछ करना नहीं चाहती सरकार, डेढ़ महीना दिया था टाइम

सरवन सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के किसानों को डराया जा रहा। अब ऐसा लगता है कि पंजाब और हरियाणा देश के राज्य नहीं, बल्कि कोई इंटरनेशनल बॉर्डर बन गए हों। हमने देखा है कि सरकार और कुछ नहीं बल्कि हमारे आंदोलन को लेकर टाइमपास करना चाहती है। हमने तो 40 से 45 दिन पहले आंदोलन का समय दिया था। एएसपी को लेकर तब कुछ कर लेते। वो करना ही नहीं चाहते।

इतना ही नहीं किसानों के कर्ज के बारे में कह रहे हैं कि हमें मालूम करना होगा कि कितना है, ये बैंकों का काम है। मीटिंग में हमने सभी बातें रखीं, लेकिन उससे कोई निर्णय निकलता नहीं दिखा तो हमने सड़क पर आने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल, किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल