प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल, किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल

किसानों के रास्ते
किसानों के रास्ते पर जड़े गए लोहे के कांटे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एमएसपी व अन्‍य मांगों को लेकर किसानों के दिल्‍ली चलो आंदोलन से पहले भाजपा सरकार ने उन्‍हें रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। दिल्‍ली पहुंचने वाले रास्‍तों पर किसानों के लिए सरकार अलग-अलग तरीकों से मुसीबतों के पहाड़ खड़े कर रही है। जिसके कई वीडियो अभी से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। ऐसे ही एक वीडियो को आज कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए मोदी सरकार से पूछा है कि किसानों के रास्‍तों में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्‍यायकाल।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राइट टू प्रोटेस्ट के अधिकार में नहीं कर सकते कटौती

आज प्रियंका ने दिल्‍ली जाने वाली सड़क को बंद करने के साथ ही उसपर लगाई गयी लोहे की कीलों का वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा कि किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल?

यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन ने 16 फरवरी को किया भारत बंद का ऐलान, टिकैत बोले एक दिन खेत में न करें काम

साथ ही प्रियंका ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इसी असंवेदनशील व किसान विरोधी रवैये ने 750 किसानों की जान ली थी। किसानों के खिलाफ काम करना, फिर उनको आवाज भी न उठाने देना यह कैसी सरकार का लक्षण है?

सरकार के पास नहीं तो कहां जाएंगे किसान

पिछले किसान आंदोलन को समाप्‍त किए जाने के दौरान मोदी सरकार व किसानों के बीच तय हुए वादों को लेकर भी आज प्रियंका ने सवाल उठाया कि किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया और न ही एमएसपी का कानून बनाया, न किसानों की आय दोगुनी हुई ऐसे में किसान देश की सरकार के पास नहीं आयेंगे तो कहां जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बोले प्रधानमंत्री मोदी, MSP को लेकर हमारी सरकार गंभीर, नए कानूनों में संसोधन को भी तैयार

कांग्रेस महासचिव ने नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया के जरिए सवाल करते हुए अंत में आज यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री जी देश के किसानों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? आपने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा क्यों नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- राजधानी में किसानों की हुंकार से पहले कई शहरों में इंटरनेट बंद, बॉर्डर सील व धारा 144 लागू