लोकसभा की 88 सीटों पर चुनाव संपन्न, UP में सबसे कम तो त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। मतदाताओं ने शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में राहुल गांधी, शशि थरूर, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, डॉ. महेश शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है।

शाम पांच बजे तक के राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है।

इन राज्यों में रहा इतना मतदान प्रतिशत

असम 70.66%, बिहार 53.03%, छत्तीसगढ़ 72.13%,
जम्मू और कश्मीर 67.22%, कर्नाटक 63.90%, केरल 63.97%, मध्य प्रदेश 54.83%, महाराष्ट्र 53.51%, मणिपुर 76.06%, राजस्थान 59.19%, त्रिपुरा 77.53%, उत्तर प्रदेश 52.74%, पश्चिम बंगाल 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ। हांलाकि मतदान के फाइनल आंकड़े देर शाम जारी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- #LoksabhaElection: खत्म हुई पहले फेज की वोटिंग, जानें किस राज्य में हुआ कितना मतदान

वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान त्रिपुरा के एक बूथ पर मधुमक्खियों के हमले में कई मतदाता घोयल हो गए हैं। दरअसल खोवाई जिले के बाराबिल इलाके में शुक्रवार को वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे लगभग 15 मतदाता घायल हो गए। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मधुमक्खियों के हमले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और प्रभावित मतदाताओं को खोवाई जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद सभी घायलों को उनके घर वापस भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए EC ने जारी की अधिसूचना