लखनऊ पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस व BJP प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी ने शुक्रवार को नामांकन किया। दोनों ही पार्टी के नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर जहां कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान तो भाजपा से ओपी श्रीवास्तव चुनावी मैदान में हैं। लखनऊ पूर्वी सीट पर भाजपा से आशुतोष टंडन विधायक थे पर बीते दिनों उनका निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मतदान लखनऊ लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा।

इस सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने नामांकन किया और समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और समाज में फ़ैली नकारात्मक ताकतों का इस उपचुनाव में वो सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी हमारे इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल कर दिया। वह बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी आज सुबह अपने घर से हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे जहां दर्शन-पूजन करने के बाद कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। नामांकन के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा युवा नेता नीरज सिंह, एमएलसी, लखनऊ के चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा, लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सुधीर हलवासिया सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जारी की पहले चरण के लिए अधिसूचना, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू

बता दें कि लखनऊ की पूर्व विधानसभा सीट पर अपेक्षाकृत कम अनुभव के ओपी श्रीवास्तव को टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में अंतर विरोध शुरू हो गया है। इस क्षेत्र के कई नेता घर बैठ गए हैं। जिसकी चिंता बहुत ऊपर तक है। माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव के इस विरोध का असर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे