मंत्री-विधायकों के साथ CM योगी ने किया रामलला का दर्शन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ रामलला का दर्शन किया। सुबह नौ बजे लखनऊ से सभी विधायक और मंत्री अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या पहुंचने पर उनका फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने रामलला का दर्शन किया।

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बस से ही अयोध्या पहुंचे। उनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कुंडा से विधायक राजा भैया बस में आगे की सीट पर बैठकर आए थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। हालांकि सीएम योगी हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे थे और उसके बाद विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विधायकों को हनुमानगढ़ी के दर्शन कराने का प्लान कैंसिल कर दिया।

विधायक और मंत्रियों को जिन बसों से लाया गया, उनमें बसों के अंदर रामधुन बज रही थी. बसों में तमाम तरह के फूल लगाए गए थे। खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मंत्रियों और विधायकों को मेमोरी के लिए एक बैग दिया गया, जिसमें एक डायरी, एक कैलेंडर और पेन रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों पर लगानी पड़ी रोक

अयोध्या दर्शन करने पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, “विपक्ष में तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं, चाहे वह कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी। उनके पूर्वजों को समाजवादी पार्टी विरासत में मिली और उन्होंने सनातन धर्म का विरोध किया।” इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सभी विधायकों को अयोध्या में भगवान राम से आशीर्वाद लेने का अवसर मिला… वह अपना आशीर्वाद दें और 2047 तक हम विकसित भारत बन जाएं।”

यह भी पढ़ें- अयोध्या में रेत पर बनी आकृति देख सीएम योगी ने ली सेल्फी